पटना(PATNA):राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया.यहां खड़ी एक कार के अंदर दो मासूम बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. मृतक बच्चों की पहचान भाई-बहन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 5 से 10 साल के बीच बताई जा रही है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने कार में बच्चों को बेसुध देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोलकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

शव पर मिले चोट और जलने के निशान

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक बच्चे की पीठ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए है, साथ ही जलने के भी संकेत मिले है. इन निशानों ने मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है. दोनों बच्चों का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि वे कार के अंदर कैसे पहुंचे और इतनी गंभीर स्थिति में कैसे पहुंचे.जांच के सभी पहलुओं पर काम कर रही.पुलिस ने हत्या समेत सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चों की मौत का कारण क्या है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

इलाके में मातम और दहशत

इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है.इंद्रपुरी की इस सनसनीखेज वारदात ने सुरक्षा और बच्चों की देखरेख पर कई सवाल खड़े कर दिए है. पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के नतीजे ही इस रहस्य से पर्दा उठा पाएंगे.