टीएनपी डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची विधानसभा पहुंच गया है. मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद है.
विधानसभा में सभी राजनीतिक दल के नेता, मंत्री उनका अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. झारखंड विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी जा रही है. सबसे पहले राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो अन्य नेताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर राजनीतिक दलों के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
बता दें कि रांची से रामदास सोरेन को विधानसभा क्षेत्र घाटशिला लाया जाएगा. विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला ले जाया जाएगा. वहां सबसे पहले उन्हें माऊ भंडार मैदान में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके पश्चात झामुमो कैंप कार्यालय में भी अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है, जहां पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और शुभचिंतक उन्हें विदाई देंगे.
Recent Comments