रांची :- मौसम की ठंडक और तपीश के चलते इंसान हलकान हो गया है और इसी के चलते बिमारियों की दस्तक भी होनी शुरु हो गयी है. रोजाना अस्पतालों में मरिजों की बढ़ती भीड़ और खचाखच भरे बिस्तर पर सर्दी-खांसी से जुझते मरीज दिख रहें हैं.  
दरअसल, जानकारी के अनुसार रांची में स्वाइन फ्लू के तीन मरिज मिलने की खबर आ रही है.जिन्हें इलाज के लिए शहर के मेडिका अस्पताल भेज दिया गया है .वहीं भर्ती मरीजों  की जांच के लिए भी सैंपल लैब भेजा  गया है.  इसे लेकर स्वास्थ विभाग भी अलर्ट हो गया है. इसके लिए विभाग के अफसरो को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. 

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू के  बारे में डाक्टरों का कहना है कि अगर किसी को मांसपेशियों में अकड़न, गले में खराश और सिर में तेज दर्द  जैसी समस्या हो रही है तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी डॉक्टर से मिलना चाहिए,  क्योंकि शुरुआत में स्वाइन फ्लू होने  के ये सारे लक्षण पाए जाते हैं. 

कैसे होता है स्वाइन फ्लू 

स्वाइन फ्लू संक्रमित बिमारी है .यह रोग एक इंसान से दूसरे को हो सकती है. यदि  संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के सपंर्क में आता है तो उस इंसान को भी ये बिमारी होने की संभावना बनी रहती है . ये खांसने,थूकने और छींकने से दूसरे के भी होने का खतरा बढ़ जाता है.  

स्वाइन फ्लू से बचने के उपाय

1.बाहर से आ कर हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
2.स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरिजों से बचें. 
3.जिन लोगो में स्वाइन फ़्लू क़े लक्षण हो , उन्हें तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना और मास्क पहनना चाहिए.
4.खांसते और छींकते समय टीशु का इस्तेमाल करना चाहिए.

रिपोर्ट- महक मिश्रा