दुमका(DUMKA):गोड्डा _रांची इंटरसिटी ट्रेन से कटकर दुमका रेलवे स्टेशन पर एक युवक की मौत हो गई है. घटना रविवार शाम की है. ट्रेन गोड्डा से दुमका रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर लगी और अपने निर्धारित समय पर रांची के लिए खुल गई. ट्रेन के खुलते ही एक युवक दौड़ते हुए दो नम्बर प्लेटफार्म से नीचे उतरकर ट्रेन को पकड़ने का प्रयास किया. ट्रेन की रफ्तार बढ़ गयी थी, जिस कारण वह असंतुलित होकर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया.

अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. स्टेशन में तैनात आरपीएफ जवान ने नगर थाना की पुलिस को सूचित कर दिया है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी.  स्टेशन प्रबंधन का कहना है  कि ट्रेन चलने के बाद किसी भी यात्रियों को दौड़कर चढ़ने नहीं दिया जाता है. ट्रेन खुलने के समय आरपीएफ पूरी तरह से मुश्तैद रहते है. उक्त युवक प्लेटफार्म नम्बर-2 से पटरी पर आया और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया होगा जिस कारण उसकी मौत हो गई.