रांची (RANCHI) : पूरे देश में इस वक्त कंजंक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है. हर जगह इस से जुड़े मामले सामने आ रहे है. लेकिन अब राजधानी रांची में कंजंक्टिवाइटिस अपना पांव पसार रहा है. रांची में पिछले 15 दिनों में 200 से ज्यादा लोग इस वायरस के शिकार हो चुके हैं. बता दें कि रिम्स औऱ सदर अस्पताल में रोज 20-25 प्रतिशत मरीज इस इंफेक्शन के संक्रमण में आ रहे हैं.

क्या है कंजंक्टिवाइटिस

कंजंक्टिवाइटिस एक तरह मौसमी बीमारी है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में पिंक आई इंफेक्शन या आई फ्लू भी कहा जाता है. बता दें कि कंजंक्टिवाइटिस होने पर सबसे पहले आपके आंखों में सूजन और दर्द होता है. जिसके बाद आपके आंख लाल और गुलाबी हो जाती है. डॉक्टरों की माने तो यह एक संक्रामक बीमारी है. जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैलता है. इसके अलावा यह आई कॉन्टैक्ट बनाने और संक्रमित व्यक्ति के खांसी या छींकने से भी फैलता है.

क्या है बचने के उपाय

 थोड़े-थोड़े समय पर हाथों की सफाई करें.

आंखों को बार-बार न छुएं.

अपने आसपास सफाई रखें.

अपनी आंखों को हर 2 घंटे में साफ पानी से धोएं.

पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.

संक्रमित व्यक्ति के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें.

टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.

आपकों बता दें कि अगर किसी को इस तरह की बीमारी होती है तो आप  खुद से दवा या एंटीबायोटिक आई ड्रॉप ना लें. क्योंकि ऐसे में आपके आंखो के लिए औऱ भी खतरनाक हो सकता है. इसके लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले.