रांची(RANCHI): झारखण्ड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर कर दी गयी. सदन शुरू होने के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद अध्यक्ष ने सदन को स्थगित करने की घोषणा की है. इस दौरान सभी विधायक मंत्री ने गुरूजी को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही शिबू सोरेन के निधन की खबर सदन को मिली. जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में हो गया है. जिससे पूरे झारखण्ड में शोक की लहर है. तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।