पटना(PATNA):झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है.उन्होंने शिबू सोरेन को न केवल झारखंड का, बल्कि पूरे देश के दलित-आदिवासी समाज का एक बड़ा चेहरा बताया और उनके निधन को भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति कहा.
शिबू सोरेन से हमारा पारिवारिक रिश्ता है
लालू यादव ने कहा,शिबू सोरेन जी एक लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने समाज के वंचित तबके के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष किया.उनका जाना सिर्फ झारखंड के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत के दलित और आदिवासी समाज के लिए बहुत दुखद समाचार है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.उन्होंने यह भी कहा कि शिबू सोरेन से उनका पारिवारिक रिश्ता था और उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत गहरा दुख पहुंचा है.उनसे मेरा पारिवारिक संबंध था, इस कारण यह खबर मेरे लिए और भी ज्यादा पीड़ादायक है.मैं हेमंत सोरेन से शीघ्र बात करूंगा और उन्हें हर संभव सांत्वना देने का प्रयास करूंगा.
राजनीति जगत के लिए बड़ी क्षति
शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए लंबा संघर्ष किया और झारखंड के गठन में उनकी अहम भूमिका रही.वह राजनीति के एक मजबूत और प्रभावशाली स्तंभ थे. उनका जाना राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है,"
Recent Comments