TNP DESK- श्रावण मास 2025 की आज चौथी और अंतिम सोमवारी है.इस अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. देर रात से ही सोमवारी के पावन अवसर पर पवित्र कामना लिंग के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार होने के कारण इसे श्रेष्ठ माना जा रहा है. इस सुखद संयोग के कारण पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलार्पण का यह उत्तम अवसर माना जा रहा है. जानकर के अनुसार आज द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलपान से अमृत और लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि आज देवघर के बाबा मंदिर में चौथी सोमवारी पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है. दिन और तिथि की दृष्टि कौन से शिव आराधना के लिए एक उत्तम संयोग माना जा रहा है. यही कारण है कि देर रात से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पूरे रूट लाइन का लगातार जायजा ले रहे हैं.
सुबह 4 बजकर 10 मिनट से जलार्पण शुरू
आज सुबह 4:10 में मंदिर का पट खुलते ही बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई. सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए प्रशासन द्वारा कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कराया जा रहा है जहाँ आंतरिक अरघा के माध्यम से श्रद्धालु जलार्पण कर रहे हैं. वही बाहरी अरघा में भी जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसकी हर गतिविधि की मॉनिटरिंग खुद उपायुक्त द्वारा किया जा रहा है.
चौथी सोमवारी को समुद्र मंथन से लक्ष्मी का अभिर्भाव हुआ था
सावन माह में ही समुद्र मंथन हुआ था जिससे चौथी सोमवारी को लक्ष्मी का आभिर्भाव हुआ था. लक्ष्मी को धन वैभव और ऐश्वर्य माना जाता है. इसलिए मान्यता है कि सावन के चौथे सोमवार को शिव की आराधना से भक्तों को हर तरह की सुख, समृद्धि ,धन,वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
इस विधि से करे पूजा,मिलेगा ऋण से मुक्ति
सावन माह का चौथा सोमवार और दशमी तिथि होने के कारण आज शिवजी को एक बेलपत्र फिर गंगाजल, दूध,दही, घी, मधु और शक्कर अर्पित करने के बाद इन्हीं सभी सामग्रियों से स्नान कराना चाहिए. फिर इत्र, चंदन, पुष्प, बेलपत्र चढ़ाने के बाद धतूरा का फूल और इसका फल,आंक का फूल,पीला कनेर भोलेनाथ पर चढ़ाने से ऋण मुक्ति,धनागम,मान प्रतिष्ठा और पदोन्नति मिलती है. यही कारण है कि आज पवित्र द्वारा ज्योतिर्लिंग में अपार भीड़ उमड़ी है. जिला प्रशासन का अनुमान है कि आज दो से ढाई लाख श्रद्धालु श्रद्धालु बाबा का जलपान करेंगे. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि बाकी के बचे सावन मास के बाद आने वाले भादो माह में भी यही व्यवस्था रहेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments