खूंटी(KHUNTI): राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा नियमित रूप से उपलब्ध होनी चाहिए. आदिवासी समाज प्रकृति के बीच रहता है. आज के खान-पान में मिलावट के कारण कुछ रोग उत्पन्न हो जाते हैं. इनके स्वास्थ्य का परीक्षण होना जरूरी है. राज्यपाल ने ये बातें बिरसा काॅलेज के परिसर में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप के उद्घाटन अवसर पर कहीं. उन्होंने इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन की तारीफ की. कहा कि मेगा हेल्थ कैंप से बहुत लोगों को लाभ होगा. मौके पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है. स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ नागरिक होना जरूरी है. कैंप का आयोजन केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से हुआ.
60 हजार से अधिक लोग हुए शामिल
इस मेगा हेल्थ कैंप में नेत्र रोगियों को चश्मा और दिव्यांग लोगों को उपकरण भी दिए गए. कैंप में 60 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं. 350 से अधिक डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी. मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और कोचे मुंडा की शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:
मेगा हेल्थ कैंप में राज्यपाल आए, केंद्रीय मंत्री शामिल हुए- नदारद रहे बन्ना गुप्ता क्यों- जानिये
Recent Comments