टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. अब जानकारी सामने आ रही है कि आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर झारखंड लाया जाएगा. एअरपोर्ट से पार्थिव शरीर मोरहाबादी आवास लाया जाएगा. कल सुबह इसे पार्टी कार्यालय लाया जाएगा, वहां से पार्थिव शरीर विधानसभा ले जाया जाएगा. उसके बाद शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य में तीन दिनों का राजकीय शोक रहेगा. तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. शोक की अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. 4 और 5 अगस्त को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

बता दें कि सर गंगाराम अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ. वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे. गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. एके भल्ला और न्यूरोलॉजी की टीम उनका इलाज कर रही थी.