टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में कई सारी ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती हैं. जिनको हम आम बात मान लेते हैं, और उसके पीछे की असल वजह जाने की कभी कोशिश भी नहीं करते है. इन्हीं में मच्छर के काटने के बाद स्कीन का फूलना और खुजली होना शामिल है. जिसको हम सब अपने जीवन का हिस्सा मान चुके हैं, लेकिन स्किन क्यों फूलती है और इसमें खुजली क्यों होती है इसके पीछे की वजह हम जानना ही नहीं चाहते है, तो आज हम आपको इसके पीछे की असल वजह बताएंगे.
मच्छरों के काटने से क्यों फूलती है स्किन
गर्मी के दिन में मच्छरों से लोग काफी परेशान रहते हैं. मच्छर घर में और घर के बाहर भी जीने नहीं देते हैं. वही जब मच्छर काटते हैं, तो मच्छर के डंक मारनेवाले जगह पर स्किन फूल जाता है, और कभी-कभी तो लाल भी हो जाता है. इसके साथ ही हमें उसे जगह पर तेज खुजली होने लगती है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. तो आज हम बात इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मच्छर जब हमें काटते हैं, तो हमारे हाथ पैर कटे हुए स्थान पर क्यों फूल जाते है. या फिर उसे जगह पर तेज खुजली क्यों होती है.
इम्यून सिस्टम शरीर में क्या काम करता है
इसको जानने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि हमारा शरीर के अंदर कई तरह की प्रणाली काम करती है. जिसकी वजह से हम स्वस्थ रुप से जीवित रह पाते हैं. इम्यून सिस्टम सबसे जरुरी होता है. ये हमारे शरीर को रिपेयर करने का काम करता है. जब भी शरीर को किसी तरह का बाहरी खतरा महसूस होता है, तो इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है. ये हमारे शरीर को बाहरी बैक्ट्रीरियां वायरस और अन्य सभी प्रकार के रोगाणुओं से बचाने का काम करता है.
ये है वजह
जैसे ही मच्छर हमें काटता है, तो मच्छर की लार हमारी बॉडी में पहुंच जाती है उसके बॉडी में पहुंचते ही शरीर उसे बाहरी पदार्थ के रूप में पहचान लेता है, और इम्यून सिस्टम एक्टिव होकर एक खास तरह का केमिकल हिस्टामाइन भेजता है. और जिसकी वजह से ब्लड फ्लो और वाइट ब्लड सेल्स बढ़ा देता है. जिसकी वजह से हमें उसे हिस्से में खुजली होती है, और स्किन फूल जाती है.
Recent Comments