रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है.अब रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा नेतृत्व वाले गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी धर्मपत्नी और विधायक कल्पना सोरेन ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार की गहमागहमी और व्यस्तता के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स एक फोटो शेयर किया है.इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ रिलैक्स मूड में हैं.
हेमंत सोरेन के बालों को सुलझा रही हैं कल्पना
सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन स्टार प्रचारक थे. दोनों योद्धा की तरह इस चुनावी जंग में अपने विरोधियों का मुकाबला किए. झारखंड में कल्पना सोरेन ने इस बार पॉलीटिकल स्टार की तरह चुनाव प्रचार किया उनकी सभा में जबरदस्त भीड़ आती रही. हेमंत सोरेन ने भी धुआंधार चुनाव प्रचार किया. अब रिजल्ट का इंतजार है.मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन अपने पेट्स डॉग के साथ रिलैक्स मूड में हैं. उसे प्यार कर रहे हैं.उनकी धर्मपत्नी कल्पना उनके बाल सुलझा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर ट्रेंड कर रही है.
23 को आएगा विधानसभा का रिजल्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. सभी राजनीतिक दल चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में,को रिजल्ट का इंतजार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि उसके गठबंधन को 59 + सीटें मिलने जा रही हैं.
Recent Comments