रांची(RANCHI):झारखंड में विधानसभा चुनाव में टिकट बटवारा होने के साथी नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के पुराने साथी और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे अमित महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है. कह सकते हैं कि उनकी घर वापसी हुई है.हेमंत सोरेन ने अमित महतो का पार्टी में स्वागत किया है.
बता दे कि अमित महतो सिल्ली में काफी सक्रिय है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर ही विधायक भी बने थे. लेकिन बीच में 1932 आंदोलन को लेकर पार्टी से अलग राह पर चल पड़े थे और खुद की एक पार्टी बनाया था. लेकिन अब फिर वापस अपने घर में लौट गए हैं. अमित महतो का सामना सिल्ली विधानसभा में AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो से होना है.
Recent Comments