झुमरी तिलैया ( JHUMARI TILAIYA): आरपीएफ ने मंगलवार की रात्रि ट्रेन संख्या 12875 चेकिंग के दौरान 14.16 ग्राम गांजा बरामद किया. यह जानकरी आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल ने आज दी. उन्होनें बताया कि कोडरमा हजारीबाग रोड और गोमो पोस्ट के जवान उप निरीक्षक नारायण राय , प्रधान आरक्षी सत्यजीत निरंजन , आरक्षी शंकर कुमार, प्रीति कुमार और राम देवी नीलांचल एक्सप्रेस के संधारण कोच संख्या ईसीओ 1810/सी में चेकिंग के दौरान एक बैग और दो झोला बरामद किया , तो आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई. तो किसी ने अपना दवा नहीं किया. संदेह होने पर उसे खोलकर देखा तो छोटे-छोटे कुल 15 गांजे के पैकेज बरामद हुए . कोडरमा के उप निरीक्षक अंकुर कुमार ने जप्ती सूची बनाते हुए जीआरपी कोडरमा को सुपूर्द कर दिय गया. बरामद गांजे की कीमत 1 लाख 41 हजार रूपये 600 रूपये आंकी गई है. वहीं इसी ट्रेन में कोडरमा हजारीबाग रोड व गोमो पोस्ट के जवानों ने इसीओ 181810/सी में एक सुटकेस बरामद किया और इसमें शराब की बोतले पायी. जिसमें 10 अदद ऑफिसर चावइस 750 एमएल के बोतल बरामद किया. जिसकी कीमत 5 हजार रूपये है. जप्त शराब को कोडरमा उत्पाद विभाग को सूपूर्द की जा रही है.

रिपोर्ट - अमित कुमार, झुमरी , तिलैया.