चाइबासा (CHAIBASA) : शीर्ष नक्सली नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ़्तारी के बाद नक्सलियों ने भारत बंद का आह्यवान किया है. भाकपा (माओवादी) संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है.
नक्सलियों ने प्रशांत बोस की गिरफ़्तारी को लेकर 15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है. इसके बाद उनके द्वारा 20 नवंबर को भारत बंद किया जाएगा. नक्सलियों का आरोप है कि पुलिस जबरन प्रशांत बोस को गिरफ्तार कर हिरासत में यातना दे रही है. उनका कहना है कि प्रशांत बोस पत्नी शीला मरांडी के साथ इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया. प्रशांत बोस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. बता दें कि प्रशांत बोस पर झारखंड सरकार ने एक करोड़ का इनाम रखा था. काफी सालों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
रिपोर्ट : जय कुमार (चाइबासा)
Recent Comments