दुमका ( DUMKA) - प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी विवेक साह की बेरहमी से पिटाई और इलाज के दौरान मौत से दुमका शहर आक्रोशित है.आज शाम डांगल पाडा से कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शरीक हुए. विवेक को न्याय दो के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. कैंडल मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए टीन बाजार चौक से दुधानी टॉवर चौक तक पहुची, जिसमे विवेक के परिजन के साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए। विवेक की बहन और पिटाई की चश्मदीद काजल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाई है। आपको बता दे कि प्रेम प्रसंग में हारना कुंडी निवासी विवेक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने सोमवार को बेरहमी से पीटा, देर रात विवेक की मौत हो गयी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.