देवघर (DEOGHAR) : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस मौके पर देश के जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने बाबा मंदिर पहुंचे.
प्रह्लाद सिंह पटेल के तीर्थ पुरोहित ने उनको विधि-विधान से संकल्प करवाया और मंत्रोचारण के साथ बाबा का जलाभिषेक करवाया. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बाबा बैद्यनाथ से सभी की सुख-समृद्धि, स्वस्थ्य, समृद्ध, उन्नत भारत बनने के सपने को साकार करने की बाबा से कामना की. मंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की ही कृपा है कि देश से कोरोनो जैसी महामारी समाप्ति की ओर है. इन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है. इस मौके पर स्थानीय भाजपा नेताओँ के अलावा पुरोहित मौजूद रहे.
Recent Comments