बोकारो (BOKARO) : जिले के ललपनिया स्थित लुगू बुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ में दो दिन के अंतराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड सहित ओडिशा, छत्तीसगढ़ बंगाल के अलावा पूरे देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने शिरकत की. सभी पारंपरिक वेशभूषा में थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री चम्पई सोरेन और उनकी धर्मपत्नी और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे.
मंच पर लुगुबुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ समिति के लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट और 51 किलो का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने संथालियों के धर्मस्थल के रूप में लुगुबाबा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सूबे में अमन चैन की दुआएं मांगी. तत्पश्चात उन्होंने मंच के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए सरकार दृढसंकल्पित है. सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है. जेएसएलपीएस के माध्यम से हो या फूलोझानो योजना के माध्यम से, सभी जगहों पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है. सरकार राज्य के युवाओं को बहुत सारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चयनित लोगों के बीच परिसंपत्ति एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया. साथ ही उन्होंने चयनित भूमिहीनों के बीच भूमि पट्टा, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लोगो को मोटरबोट, महिला समितियों को मिनी ट्रैक्टर आदि का वितरण किया.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)
Recent Comments