धनबाद (Dhanbad) - भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन भारत बंद के दौरान नक्सलियो ने शुक्रवार की आधी रात को धनबाद रेल मंडल के टोरी लातेहार रेलखंड के बीच रेल पटरियों को केनबम ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई है साथ ही अप और डाउन रेल मार्ग बाधित हो गई है .फिलहाल धनबाद रेल मंडल द्वारा बीती देर रात से ही राहत कार्य चलाई जा रही है .बताया जाता है कि भाकपा माओवादियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में तमाम नक्सली संगठनों की विभिन्न इकाई की ओर से गत 15 नवंबर से  प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है। शुक्रवार को इसका आखरी समापन का दिन था ..वही आज 20 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है इसी बीच भाकपा माओवादियों ने रेल के  पटरी  निशाना बनाकर अपना विध्वंसक इरादा जाहिर कर दिया है .धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि बीती रात करीब 12:50 बजे    टोरी व लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा - डेमू स्टेशन के बीच किलोमीटर पोल संख्या  206 / 25 -27 के बीच अप एंड डाउन लाइन पर माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर रेल पटरी को उड़ाया है.घटना के बाद डीजल लाइट इंजन संख्या 70584 का एक ट्रॉली डिरेल हो गया है. धनबाद रेल मंडल ने बरकाकाना एवं बरवाडीह से एआरटी मंगाया है .बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान देर रात ही पहुंच गई है ..साथ ही धनबाद रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारी बीती रात से ही घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं...वही घटना के बाद से ही आरपीएफ ,जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस हाई अलर्ट पर है।इधर देश के विरुद्ध आतंकी गतिविधि में शामिल नक्सलियों के ख़िलाफ़ सर्च ऑपरेशन व कॉम्बिंग ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. परिचालन पुनर्बहाली हेतु युद्धस्तर पर कार्य करते हुए 08.45 बजे अप रेलवे ट्रैक तथा अप एवं डाउन लाईन के ओ.एच.ई. को ठीक कर लिया गया है।