चाईबासा (CHAIBASA) - भाकपा माओवादियों ने हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ-लोटापहाड़ के बीच भी रेल पटरी बम लगा कर उड़ाया, जिसकी चपेट में आने से<span;> मुम्बई हावड़ा मेल एक्सपेस बाल- बाल बच गयी, विस्फोट के बाद मुंबई मेल को तत्काल रोक दिया गया, नक्सलियों ने हावड़ा-मुंबई रेल के अप और डाउन दोनों रेल लाइन को उड़ा दिया है, जिससे इस मार्ग की सभी ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गयी है. घटना देर रात दो बजे की है.
गौरतलब है कि माओवादी नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने 24 घंटे का बंद आह्वान किया है.
रिपोर्ट : जय कुमार, चाईबासा
BIG BREAKING: चक्रधरपुर में भी माओवादियों ने रेल पटरी उड़ाया, बाल-बाल बची मुंबई मेल

Recent Comments