धनबाद (DHANBAD) : भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के आखिरी दिन भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने शुक्रवार की आधी रात को टोरी लातेहार रेलखंड के बीच रेल पटरियों को केनबम ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस घटना में एक ट्रॉली भी डिरेल हो गई है साथ ही अप और डाउन रेल मार्ग बाधित हो गई. इसके बाद रेलवे ने यात्रिओं की सुरक्षा को देखते हुए उस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट को परिवर्तित कर दिया है. इस रूट से गुजरने वाले सासाराम-रांची एक्सप्रेस (18636) सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले सोननगर-गया से कोडरमा-नेसुबोगोमो से होते हुए राजाबेरा-मुरी होकर चलेगी. वहीं जम्मू-तवी-सम्बलपुर स्पेशल(08310), जो 18 नवंबर को जम्मू तवी से चली है, वो गढ़वा-बरकाकाना के बदले गया-कोडरमा से होते हुए नेसुबो-गोमो-राजाबेरा होकर चलेगी. इन दो ट्रेनों के रूट परिवर्तन के अलावा दो ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में डिहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल(03364) और बरवाडीह-नेसुबोगोमो स्पेशल(03362) है.

जानकारी के लिए बता दें कि माओवादियों द्वारा ब्लास्ट किए गए रेल लाइन को फिर से शुरू किया जा चुका है. अप लाईन और डाउन लाइन दोनों को ही शुरू कर पटरी पर इंजन को चढ़ाया जा चुका है.  

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड (धनबाद)