टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  झारखंड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ के मौके पर विधान सभा में सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस, समेत कई मंत्री, विधायक, विधानसभा कर्मी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

जनता की नजर आपके आचरण पर

इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को बधाई दी. कहा कि विधायकों को सदन में आचरण और व्यवहार पर ध्यान देना होगा. सीधा प्रसारण होने की वजह से जनता अपने प्रतिनिधियों का सदन में कैसा आचरण और कैसी भागीदारी है, इसपर नजर रखती है. राज्यपाल ने कहा कि विधायक के रूप में आप सबका कर्तव्य है कि आप लोगों की समस्याओं के प्रति सजग और जवाबदेह रहें.

खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है. आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जरुरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने का काम हो रहा है. कहा कि झारखंड के सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, परित्यक्त महिलाओं को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी जब देश-दुनिया में नाम रोशन करते हैं तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. यहां के खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नौकरी दी जा रही है.

रामचंद चंद्रवंशी उत्कृष्ट विधायक

इस मौके पर पलामू के विश्रामपुर से भाजपा विधायक रामचंद चंद्रवंशी को राज्यपाल रमेश बैस ने सम्मानित किया. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में प्रत्येक वर्ष एक उत्कृष्ट विधायक का चयन कर उन्हें सम्मानित करने की परंपरा है. इसी के तहत वर्ष 2021 में विधायक रामचंद्र चंद्रवंश को सम्मानित किया गया.

शहीदों को मरणोपरांत सम्मान

इस मौके पर सुनील लकड़ा (हवलदार), दुलेश्वर प्रसाद (आरक्षी), रविंद्र कुमार (बीएसएफ), (हवलदार),किरण सुरीन (आरक्षी), राजेश कुमार (उपसमादेष्टा, एसटीएफ), देवेंद्र कुमार पंडित (हवलदार), हरद्वार साह (आरक्षी), शिव उरांव (सैप) को मरणोपरांन्त सम्मानित किया गया.

वर्षगांठ समारोह में झारखंड विधानसभा की त्रैमासिक पत्रिका उड़ान का विमोचन किया गया. साथ ही झारखंड राज्य प्रथम छात्र संसद के Executive summary का लोकार्पण हुआ.