धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल धनबाद की बिटिया शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की कोलकाता में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इस ख़बर से धनसार में शोक की लहर फैल गई. कोनिका की मां वीणा लायक और पिता पार्थो लायक कोलकाता पहुंच गए हैं. कोनिका का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उसके आवास अनुग्रह नगर धनसार लाया जाएगा .

कोनिका कोलकाता में ले रही थी ट्रेनिंग

कोनिका कोलकाता के बाली में रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी. वह अक्टूबर 2021 में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी. इसके बाद WE पुन: कोलकाता आकर प्रशिक्षण लेने लगी. हालांकि, कोनिका की मौत कोलकाता में किस परिस्थिति में हुई है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. कोनिका के पिता के मोबाइल पर फोन आया कि कोनिका की तबीयत बहुत खराब है. ये सुनते ही कोनिका के पिता और मां कोलकाता के लिए रवाना हो गए. जब दोनों कोलकाता पहुंचे तो अपनी होनहार बेटी का शव अस्पताल में देख दहाड़ मारकर रोने लगे. अचानक क्या हुआ ,किसी को कुछ पता नहीं चल पाया है. मामला बीमारी से मौत की है या कुछ और ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. होनहार बेटी कोनिका की मौत से कोयलांचल में शोक की लहर है. बता दें कि कोनिका की शादी तय हो गई थी. फरवरी में विवाह होना था. शादी की तैयारी शुरू हो गई थी. कोनिका की बहनें अनुश्री, तनुश्री और मोनिका विवाह को लेकर उत्साहित थीं. कोनिका के लिए लहंगा-चुनरी खरीद ली गई थी. तीन दिन पहले मां कोलकाता में कोनिका से मिल कर भी आई थीं. वह बेहद खुश थीं. कोलकाता से आने के बाद उन्होंने शादी के लिए खरीदारी की. स्वजन भौंचक हैं कि दो दिन में ऐसा क्या हुआ जो कोनिका की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. इस मामले की कोलकाता पुलिस जांच कर रही है. 

अभिनेता सोनू सूद ने दी थी जर्मन शूटिंग रायफ़ल

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर कोनिका बेहद ही सामान्य परिवार से आती थी. उसके पास शूटिंग के लिए अत्याधुनिक शूटिंग रायफ़ल तक नहीं था. इसके बाद ग़रीबी और संसाधनों की कमी को देखते हुए मीडिया की ओर से ख़बर दिखाई गई थी और आर्थिक मदद के लिए ट्वीट किया गया था. ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने बिटिया कोनिका को अपने पैसे से जर्मन शूटिंग रायफ़ल ख़रीद कर दिया था. कोनिका से राज्य और देश को बहुत उम्मीद थी. आगे चलकर वे भी बिहार की विधायक बेटी शूटर श्रेयसी सिंह की तरह झारखंड और देश-दुनियां में नाम रौशन करेंगी, लेकिन धनबाद की बेटी कोनिका के आसामयिक मौत से एक बड़े सपने का दुःखद अंत हो गया.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड,धनबाद