जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : यूनाईटेड फोरम ऑफ  बैंक यूनियन के बैनर तले 16 दिसंबर से बैंककर्मी दो दिन के हड़ताल पर चले गए हैं.  संसद में लाए जा रहे नए प्रस्तावित बैंक कानून,  बैंकों के निजीकरण और अन्य मुद्दों को लेकर बैंककर्मियों ने आंदोलन का आगाज़ किया है.

ATM भी रहेंगे बंद

बिष्टुपुर में बैंककर्मियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए मांगों को नहीं मानने पर तेज़ आंदोलन की चेतावनी दी है.  बैंककर्मियों का कहना है कि बैंक, एल आईसी समेत लाभ में चल रहे संस्थानों के निजीकरण की जो सरकार तैयारी कर रही है, उसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र है, जिसके कारण यहां हर दिन लगभग 1200 करोड़ का transaction होता है. यहां कुल 800 ATM है जो दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे.  इस हड़ताल से कोल्हान में दो दिनों के भीतर लगभग 2400 करोड़ के बैंक कारोबार /ट्रांजैक्शन पर असर पड़ेगा. बिष्टुपुर में द न्यूज़ पोस्ट की जमशेदपुर ब्यूरो हेड अन्नी अमृता ने हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी कर्मियों का जायज़ा लिया.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर