रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 17 दिसंबर को सदन शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में जेपीएससी में गड़बड़ियों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जेपीएससी रद्द करो के नारे लगाए जा रहे. जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को बर्खास्त करो के नारे लगाए जा रहे हैं,यह सरकार निकम्मी है, हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे सदन में गूंज रहा है, जेपीएससी रद्द करो.के नारे लगाए जा रहे हैं.स्पीकर के द्वारा विपक्ष को आसन पर बैठने की अपील की जा रही है.
सदन में विपक्ष के द्वारा लगातार विरोध के स्वर गूंज रहे हैं. भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही है. भाजपा विधायक हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए. JPSC अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे और नारेबाजी को लेकर नाराजगी जाहिर की. कहा कि क्या ऐसे ही आप लोग सदन चलवाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को आचरण सुधार की नसीहत दी. कहा कि आपलोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं.
प्रदीप यादव ने बिजली किल्लत पर सवाल उठाया. कहा कि प्रतिदिन 2200 मेगावाट बिजली की दरकार है, लेकिन झारखंड अपने संसाधनों से महज 400 मेगावाट बिजली उत्पादन कर पा रा है. कहा कि पीटीपीएस औरएनटीपीसी पूर्वनिर्धारित शर्तों का उल्लंघन कर रही है, इस कारण बाहरी स्रोत से बिलजी खरीदनी पड़ती है. इसका खामियाजा आम जनता को होता है. इसपर बन्ना गुप्ता ने जवाब दिया. सदन की कार्यवाही को 12: 15मिनट तक के लिए स्थगित हो गई.
Recent Comments