रांची (RANCHI) : लोहरदगा के पूर्व विधायक और आजसू नेता कमलकिशोर भगत का रांची में निधन की सूचना है. उनकी पत्नी नीरू शांति भगत भी बेहोश हैं और उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार कमल किशोर भगत पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. हालांकि मौत की वजह अब तक पता नहीं चली है. 

बता दें कि कमल किशोर भगत वर्ष 2009 से 2015 तक आजसू पार्टी की ओर से झारखंड विधान सभा के सदस्य रहे थे. दो बार लोहरदगा विधानसभा से विधायक चुने गए थे. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को कम अंतराल से हराकर विजयी हुए थे. छात्र नेता से विधानसभा तक  कमल किशोर भगत पहुंचे थे. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में उनके फ्लोवर ज्यादा थे.