चाईबासा (CHAIBASA) : गैंग ऑफ वासेपुर से बाद अब घाटशिला वेबसीरीज फिल्म की तैयारी किया जा रही है. बॉलीवुड फिल्म निर्माता, निर्देशक इकबाल दुर्रानी कई क्षेत्रीय कलाकारों को बड़े बड़े पर्दे पर लाने की कवायद में लग गए हैं. नक्सल समस्या पर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग जल्द ही कोलहान के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. फिल्म शूटिंग में कोलहान के प्रतिभावान कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा.
कोहराम, फूल और कांटे जैसी फिल्मों के निर्माता
इकबाल दुर्रानी कालचक्र, फूल और काटें, धरती पुत्र, सौगंध, मेहंदी, दिलआसना, कोहराम और खुद्दार जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. नक्सल जैसी समस्या को लेकर घाटशिला नामक फिल्म वेबसीरिज के लिए कोल्हान के ट्रायवल कलाकारों को तरासने पहुंचे हैं. घाटशिला फिल्म वेबसीरिज में इन कलाकारों की भूमिका निभाने का अवसर देंगे ताकि यहां के ट्रायवल कलाकारों को बालीवुड में पहचान मिल सके.
बता दें कि फिल्म निर्देशक डॉ इकबाल धुरानी का कोलहान से पुराना नाता रहा है. वे पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर से स्कूली शिक्षा हासिल किए हैं. रसैल स्कूल से शिक्षा हासिल करने के बाद उच्च शिक्षा चाईबासा के टाटा कॉलेज में लिए फिर वो मुबंई चले गए.
रिपोर्ट -समीर हुसैन (रांची डेस्क)
Recent Comments