रांची (RANCHI) : जेपीएससी अभ्यर्थियों को देर रात पुलिस गिरफ्तार कर खेलगांव ले गई है. मोरहाबादी मैदान में 17दिसम्बर को दिन के 11बजे से ही धारा 144 लगा दी गई थी. 18दिसंबर को पदाधिकारियों के द्वारा मैदान में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लागू कराया गया. भूख हड़ताल पर बैठे पीटी परीक्षा पास अभ्यर्थी गुलाम हुसैन को एंबुलेंस में बैठाकर पुलिस रिम्स अस्पताल ले गई है. अगुवाई कर रहे छात्र नेता भी मैदान में नहीं दिख रहे हैं. बापू वाटिका के समक्ष भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. आंदोलनकारियों को मोरहाबादी मैदान में जुलूस,मेला, रैली लगाने की अनुमति अगले आदेश तक नहीं है.
गौरतलब है कि JPSC अभ्यर्थियों का आन्दोलन विगत 49 दिन से चल रहा है. परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर छात्र आन्दोलन कर रहे हैं. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी इसकारण प्रभावित रहा. सदन में इस मसले पर शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद ही मोराहाबादी मैदान में दिन के 11 बजे से धारा 144 लगा दी गई, जिसकी सूचना एनाउंसमेंट के जरिए आज दी गई.
रिर्पोट :रंजना कुमारी, (रांची ब्यूरो)
Recent Comments