रांची(RANCHI) - के  सोहराय भवन में आयोजित केन्द्रीय महाधिवेशन में  झामुमो के 12 वें अधिवेशन में पार्टी के संस्थापक शिबू सोरेन का केन्द्रीय अध्यक्ष  और सीएम हेमंत सोरेन का केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई  है.    केन्द्रीय महाधिवेशन में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल,बिहार,असम और उड़ीसा के भी पदाधिकारी शामिल हुए. महाधिवेशन में नेताओं को हेमंत सरकार की  उपलब्धि के बारे में जन जन तक गंभीरता से पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के खामियों को दूर करते हुए पार्टी को मजबूत तरीके से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया. और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा सारे पदाधिकारियों को कहा गया कि झामुमो इस राज्य की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी है. 

 महधिवेशन में पार्टी से जुड़े सोरेन परिवार हुआ शमिल  

झामुमो के 12 वें केन्द्रीय महाधिवेशन में सोरेन परिवार के पार्टी से जुड़े सभी लोग शामिल हुए. पार्टी के संस्थापक और केन्द्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आलावा सीएम हेमंत सोरेन, जामा विधायक और गुरूजी की बहू सीता सोरेन और दुमका विधायक और सीएम के भाई बसंत सोरेन भी महाधिवेशन में मौजूद रहे.
दूसरी तरफ अधिवेशन स्थल के बाहर में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे है. अधिवेशन में सिर्फ जिला स्तर के पदाधिकारियों को ही शमिल होने की अनुमति थी.

सोहराय भवन के बाहर एक कार्यकर्ता पूरी तरह से झामुमो के रंग में रंगा दिखा 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसपर हमलोग कार्य करेंगे. कार्यकर्ताओं  ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का निर्देश है कि हेमंत सरकर कि सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम पैदान पर खड़े लोगों तक पहुंचना है.

रिपोर्ट :आशुतोष कुमार रंजन /समीर हुसैन (रांची )