दुमका(DUMKA):पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झामुमो और कॉंग्रेस पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कॉंग्रेस और झामुमो पार्टी को वंशवाद की पार्टी बताते हुे कहा कि कॉंग्रेस में एक माँ –बेटा पार्टी चलाती है, तो झामुमो में पिता-पुत्र पार्टी के सर्वेसर्वा होते हैं. यह दोनों पार्टी कभी गरीबों का दर्द नहीं समझ सकती है. पूर्व सीएम ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते कहा कि शिबू सोरेन के पुत्र होने के नाते हेमंत सोरेन कभी गरीबी नहीं देखे. ऐसे में वे गरीबों के दर्द को नहीं समझ सकते हैं.
जनचौपाल में हुए शामिल
पूर्व सीएम रघुवर दास आज दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के मलूटी गांव में जन चौपाल कार्यक्रम में शमिल हुए. कार्यक्रम से पहले पूर्व सीएम मोलाक्षी मां के मंदिर में आकर सबसे पहले पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया. जन चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत की और ग्रामीणों की समस्या को सुना. जन चौपाल में आदिवासी धर्म गुरुओं को पूर्व सीएम रघुवर दास ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार बनने से पहले लोगों के सामने कई बड़े-बड़े वादे किए थे. पेंशन को ₹1000 से बढ़ाकर कर 2500 रुपए कर दिया जाएगा, आवास की वर्तमान राशि को बढ़ा दिया जाएगा जिसमें परिवार के हर एक सदस्य के लिए अलग अलग कमरा होगा. सरकार अपने सभी वादे से मुकरती नहीं आ रही है. हेमंत के सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन, जिला मंत्री , जिला उपाध्यक्ष राम नारायण भगत, शिकारीपाड़ा पूर्वी मंडल अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी ,पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुकुमार साहा,जितेन दासआदि कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद.
रिपोर्ट-पंचम झा / अब्दुल अंसारी (सिकारीपाड़ा, दुमका)
Recent Comments