खूंटी(KHUNTI): झारखंड में बिजली विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. कहीं बिना बिजली पहुंचे बिल भेज दिया जाता है तो कहीं एक बल्ब जलाने के लिए भारी भरकम बिल भेज दिया जाता है. खूंटी जिले के अंतिम छोर पर स्थित मुरहु प्रखण्ड के इंदीपीड़ी गांव में दर्जनों लोगों को डबल बिजली बिल भेज दिया गया. वहीं इंडीपीडी गांव के भोला पाहान एक कमरे के मिट्टी के घर में रहते हैं. इनके घर में सिर्फ एक बल्ब लगा हुआ है. मगर बिजली विभाग ने इन्हें दस हजार रुपये का बिल भेजा है. इतना बिल आने से परिवार सोच में पड़ गया है. परिवार के लोगों  के लिए दस हजार रुपये की रकम बहुत बड़ी है. परिवार के सभी लोग मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं.

बिल को लेकर पिता-पुत्र में हुआ विवाद

बिजली बिल आने के बाद अब घर में विवाद उत्पन्न हो गया है. भोला पाहान जमीन गिरवी रख कर बिल जमा करना चाहते हैं. मगर छोटा बेटा गुड्डू जमीन गिरवी रखने के खिलाफ है. गुड्डू का कहना है कि जब जमीन गिरवी रख देंगे तो फिर बैल का क्या करेंगे. गुड्डू का कहना है कि बैल बेच कर बिजली का बिल जमा करेंगे. इसी को लेकर पिता और पुत्र में विवाद चल रहा है.

बिजली बिल को लेकर गांव में ग्राम सभा बुलाई गयी.  

अंतिम छोर पर बसे मुरहू प्रखंड के इंदिपिड़ी पंचायत मुख्यालय में ग्रामसभा हुई. जिसमें डबल बिजली बिल सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने कहा कि हर परिवार को दो-दो बिजली बिल भेजे जा रहे हैं . बिजली बिल का मामला सिर्फ इंदिपीड़ी का ही नहीं बल्कि जिले के कई गांवों में है.  रूमुतकेल पंचायत के कोयोंगसार गांव के लोगों ने मवेशी बेचकर और जमीन गिरवी रखकर बिजली बिल चुकाया है.

विधानसभा में उठेगा मामला

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने उर्जासचिव अविनाश कुमार से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे. इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्होंने समाहरणालय घेराव की चेतावनी दी है. ग्राम सभा में में जिला परिषद सदस्य चंद्रप्रभात मुंडा, मुखिया दयामनी मुंडू और सेवा वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष शामिल हुए.  

रिपोर्ट :मुजफ्फर हुसैन (खूंटी )