गुमला (GUMLA) - जिला के विभिन्न इलाकों में इन दिनों पुलिस की ओर से अपनी सक्रियता बढ़ा दी गयी है. जिसके तहत जिला के जिन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि होने की संभावना रहती है, उन इलाकों पर पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि इन दिनों पुलिस को जिला के कई इलाकों से नक्सली और अपराधियों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है.

विकास योजनाओं पर नजर है नक्सलियों की

जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब खुद इन इलाकों का दौरा कर रहे है. ऐसे में एसपी ने कहा कि इलाके में पुलिस को मजबूत करने के साथ ही जिला के विभिन्न इलाकों में चल रही विकास की योजनाओं पर कोई प्रभाव ना पड़े. इस दिशा में विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में नक्सलियों ने जिला के कई इलाकों में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला