दुमका(DUMKA): भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल परगना के तीन दिवसीय दौरे पर इन दिनों दुमका में हैं. आज परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए राज्य में युवाओं के बढ़ रहे आक्रोश के लिए उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया और जनहित के मुद्दों पर जोरदार आंदोलन की बात कही. उन्होंने कहा कि अपने आप को आंदोलनकारियों की पार्टी कहने वाली झामुमो आज जेपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कैसे कुचलने का प्रयास कर रही है, इसे हर कोई देख रहा है. उन्होंने कहा कि चाहे सहायक पुलिस का मामला हो या फिर पारा शिक्षक का सरकार ने सबको छलने का काम किया है और भाजपा जनहित के मुद्दों पर जोरदार आंदोलन करेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments