रांची (RANCHI) : मौसमी तापमान में कहीं कोई राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 29 अप्रैल को भी आसमान से आग बरसेगी. मौसम केंद्र रांची के अनुसार झारखंड के कुल 8 जिलों में तापमान लोगों को झुलसा ने वाला होगा.
इन जगहों पर चलेगी हीट वेव
मौसम केंद्र के अनुसार रांची के अलावा जमशेदपुर,चाईबासा, पलामू, गढ़वा, चतरा गिरिडीह और कोडरमा में हीट वेव चलेगी. लोगों से बेतहाशा गर्मी के मद्देनजर सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. लू चलने की वजह से लोग बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए घरों में रहने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी हो तभी वे बाहर जाएं. सिर को ढ़ंके. पर्याप्त पानी व तरल पदार्थों का सेवन करें.
बिजली की किल्लत
इधर राजधानीवासी समेत पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति का हाल बुरा है. आपूर्ति कम होने की वजह से पेयजल आपूर्ति पर भी इसका असर पड़ा है. गर्मी और उस पर बिजली की कटौती से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. 30 अप्रैल को मौसम में थोड़े परिवर्तन की भविष्यवाणी की गई है.
Recent Comments