रांची (RANCHI) - देश में अभी लाउडस्पीकर की चर्चा बहुत तेज हो रही है.  लाउडस्पीकर की वॉल्यूम भले कम हो गई हो या फिर बंद हो गई हो, लेकिन इस पर चर्चा देश-विदेश में हो रही है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर को ट्यून करना शुरू किया. धार्मिक स्थल चाहे किसी भी मजहब का हो, उस पर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कुछ धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर की वॉल्यूम को कम कर दिया गया है. वहीं बहुत सारे धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. अब झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी ऐसी ही पहल की आवश्यकता पर चर्चा हो रही है.

42000 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा

 ताजा जानकारी के अनुसार लगभग 42000 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटवा दिया गया है, 32000 लाउडस्पीकर की वॉल्यूम कम कर दी गई है. सरकार के द्वारा यह निर्णय ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से शोरगुल मचाने को रोकने के लिए लिया गया है. महाराष्ट्र की राजनीति के नेता राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल का स्वागत किया है.

झारखंड में भी हो पहल !

लाउडस्पीकर की वॉल्यूम कम करने या फिर बंद करने का प्रयोग झारखंड में भी हो सकता है. इस मामले में आम लोगों की राय सरकार के प्रति सहयोगात्मक हो सकती है. धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर से जोर-जोर से धार्मिक संवाद या गीत संगीत अधिकांश लोगों को परेशान करते हैं. योगी सरकार की काम की तारीफ हो रही है.