रांची (RANCHI) : देश में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की दस्तक महसूस की जा रही है. इस बार कोरोना नए वैरिएंट्स के साथ डरा रहा है. तीसरी लहर में डेल्टा और ओमीक्रॉन ने दहशत बढ़ाई थी. वहीं इस बार ओमीक्रॉन और डेल्टा के मेल से बने नए वरिएंट्स लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए संक्रमितों की संख्या 3000 मिली है. सक्रिय मामले बढ़कर 16,279 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2496 संक्रमित कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में 60 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है.
राजधानी में सर्वाधिक मामले
रांची समेत कई जिलों मे कोरोना संक्रमण का दस्तक होने लगा है. गुरुवार को रांची में एक मरीज मिला. रांची में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है. बोकारो और पूर्वी सिंहभूम में 3-3 संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने से खतरा फिर से मंडराना शुरू होने लगा है. कोविड वायरस का पता लगनेवाली जीनोम सिकवेनसइंग मशीन भी पहुंच चुकी है. अब राज्य के कोरोना वारिएंट की टेस्टिंग भी यहीं होगी. रांची में सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या 22 है. बोकारो और पूर्वी सिंहभूम में 3-3 संक्रमित मरीज हैं.
Recent Comments