रांची (RANCHI) राज्य में सभी ज़िलों का तापमान बढ़ा हुआ है.40डिग्री सेल्सियस सभी जिलों का तापमान हो चुका है.ऐसे में छोटे बच्चों को सुबह में स्कूल जाना और दोपहर में स्कूल से लौटते वक्त  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे क्लास रूम में भी बेहोश होकर गिर रहे हैं. छोटे बच्चों को  खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. छोटे बच्चे डॉक्टर के पास भी जा रहे हैं ऐसे में" द न्यूज़ पोस्ट"ने रांची जिला शिक्षा अधीक्षक अजय सिंह से फोन के माध्यम से जानकारी ली तो उस वक्त वह  स्कूलों के निरीक्षण में निकले हुए थे और उन्होंने साफ तौर पर कहा फिलहाल कोई गाइडलाइंस विभाग के द्वारा नहीं जारी किया गया इसलिए अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. राजधानी रांची में भी लगभग सभी स्कूलों के अपने अपने समय हैं. कैराली स्कूल में क्लास Lkg से 12वीं तक के छात्रों का  ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है. क्योंकि स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्रों को आनलाइन शिक्षा दी जा रही हैं, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं छोटे बच्चों के लिए खुला हुआ है छाता का सहारा लेकर स्कूल के बाहर बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं. सरकार की तरफ से बढ़ती हुई तापमान पर स्कूलों के समय अवधि में कोई कटौती नहीं की गई है जब हमने रांची जिला शिक्षा अधीक्षक से जानने की कोशिश की उन्होंने कहा अभी फिलहाल गर्मी छुट्टी कब तक होगा कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है. राजधानी के सभी स्कूलों के अपने अपने समय हैं. जब हमने रांची जिला शिक्षा अधीक्षक से जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा की अभी विभाग से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है.छोटे बच्चों को अभी भी स्कूल जाना पड़ सकता है.जबतक गर्मी छुट्टी नहीं होगी.ऐसे में अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं. स्कूलों के बाहर या बस स्टॉप पर अभिभावक भी धूप से बचाव के लिय छाता लेकर खड़े होने को विवश हैं.

रिपोर्ट -  रंजना कुमारी, रांची