लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा के हिस्से एक बार फिर गर्व आया है. यहां के छात्र शौर्यम राज का  चयन इसरो के यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के तहत हुआ है. शौर्यम शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में दसवीं कक्षा का छात्र है.

डीसी ने दी बधाई

शौर्यम के चयन पर जिलेवासियों के साथ-साथ विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है.  15 मई 2022 को दोपहर तक इन्हें हैदराबाद पहुंचना है, और 30 मई को इन्हें वापस आना है. शौर्यम को इस दौरान देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से बातचीत और उनके अनुभव को जानने का भी मौका मिलेगा. इसरो के द्वारा इन्हें चार स्थानों श्रीहरिकोटा, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम और बेंगलुरु विजिट कराया जाएगा. युवा वैज्ञानिक के रूप में चयन होने पर लोहरदगा डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने भी छात्र को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा