सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला खरसावां जिले में शनिवार को एक व्यक्ति का 'शव कैनाल में तैरता मिला. मामला सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र के गांगूडीह स्थित कैनाल का है. मृतक की पहचान गांगुडीह पुनर्वास स्थल निवासी 40 वर्षीय बबलू लायक के रूप में हुई है.शव की पहचान मुश्किल से हुई क्योंकि मछलियों और केकड़ों ने चेहरे को नोच कर वीभत्स कर दिया था.

चेहरे को केकड़े और मछलियों ने किया खराब 

 शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने कैनाल में शव को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसआई अजीत कुमार गांगुडीह पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. शव के चेहरे को केकड़े और मछली के नोच कर वीभत्स कर दिया था. इस कारण उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी.

गांव में मातम का माहौल

ग्रामीणों ने बताया कि बबलू लायक शुक्रवार की सुबह से ही घर से निकला था. वह टेंट हाउस के मजदूरी का काम करता था और अक्सर शराब के नशे में रहता था. आशंका जाहिर की जा रही है कि नशे की हालत में ही वह कैनाल में डूब गया होगा. इस घटना के बाद मृतक के गांव गांगुडीह में मातम पसर गया.  मृतक के मां, पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर/सरायकेला