धनबाद (DHANBAD) : राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आज धनबाद और हजारीबाग समेत राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की बूंदा-बांदी बारिश देखने को मिली.

धनबाद की बात करें तो तप रहे कोयलांचल को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उमस बहुत अधिक बढ़ गई है. नतीजा है कि लोग पहले तापमान से परेशान थे, अब उमस से परेशानी झेल रहे हैं. अपराहन 4:00  बजे के लगभग धनबाद में धुप्प अंधेरा छा गया. लगने लगा कि तेज वर्षा होगी और लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बूंदाबांदी से ही लोगों को संतोष करना पड़ा. बता दें कि अप्रैल महीने में ही कोयलांचल का तापमान 45 डिग्री के आसपास रह रहा है. गर्मी से लोग परेशान हैं, बिजली जले पर नमक छिड़क रही है. आठ से 10 घंटा लोडशेडिंग हो रही है.  बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं.  

हजार बागों के शहर हजारीबाग में भी बरसी राहत की फुहार

 झारखंड का शिमला माने जाने वाला हजारीबाग पिछले एक पखवाड़े से गर्मी की तपिश से जूझ रहा था. लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे थे. इसी बीच आज भरी दोपहर में हल्की बूंदाबांदी और सर्द हवा से लोगों को राहत मिली है. हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा के बाद अब लोग दोपहर में भी घर से बाहर निकलते नजर आए और बूंदाबांदी के बीच में अपना काम निपटाते रहे. बताते चलें कि हजारीबाग में इससे पूर्व कभी भी लोगों ने 42 डिग्री पार पारा नही झेला था, पहली बार हजारीबाग का पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया और लोग गर्मी से परेशान होते रहे. हालांकि, आज की बूंदाबांदी बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है.

रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद/ राकेश कुमार, हजारीबाग