रांची (RANCHI) : भारतीय जनता पार्टी के एक डेलिगेशन ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने की नीयत से झारखंड कांग्रेस के प्रभारी प्रलोभन दे रहे हैं.
भाजपा ने अखबारों में प्रमुखता से छपी खबरों का हवाला देते हुए अविनाश पांडेय के बयानों की पुष्टि की जिसमे उन्होंने घोषणा की है कि "कांग्रेस का प्रयास होगा कि पंचायत चुनाव में जीत कर आये जन प्रतिनिधियों को पार्टी में जगह दी जाएगी ,ताकि जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का उपयोग संगठन की मजबूती में किया जा सके." कहा कि इसलिए उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. पंचायत चुनाव सम्पन्न होने तक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को झारखंड आने से रोकने की मांग की.
भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह के नेतृत्व में यह डेलिगेशन आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा. इस डेलिगेशन में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी थे.
Recent Comments