धनबाद(DHANBAD) -  प्रिंस खान का ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि The Newspost नहीं करता है. उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो में धनबाद के SSP से कहा गया है कि उसके परिवार को नाहक परेशान किया गया तो कश्मीरी सेब बरसा कर तबाही मचा दिया जाएगा. वायरल वीडियो में gangster प्रिंस खान  SSP को खुलेआम चुनौती देते हुए कह रहा है कि सबका परिवार होता है.  मेरे परिवार को बेवजह परेशान किया गया तो जहां तहां कश्मीरी बम गिराऊंगा. इसमें निर्दोष लोगों की जानें जाएगी, जिसके लिए सरकार नहीं जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा.  उसने यह भी कहा कि कोयला, लोहा, निगम, DRM, जमीन कारोबारी उसके टारगेट में है.  डॉक्टर तो भगवान होता है, हम भगवान से नहीं लड़  सकते. यह भी कहा गया है कि छोटे मोटे कारोबारियों को हम परेशान नहीं करते ,हम जिससे भी रंगदारी मंगाते है उस फ़ोन के अंत में 5550 है ,उसी नंबर से मांगते  है.

पुसिल-प्रशासन पर उठे बड़े सवाल

गैंगस्टर  प्रिंस खान ने  खुलेआम चुनौती देते हुए एक बार फिर से वीडियो जारी कर अपने बल का प्रदर्शन किया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी प्रिंस खान ने धमकी भरे वीडियो वायरल करके पुलिस प्रशाशन को सरेआम चुनौतियां दी है. कई दिनों से फरार गैंगस्टर प्रिंस खान आखिर कहा छुपकर बैठा है, यह अभी तक धनबाद पुलिस को भी पता नहीं चल पाया है. ऐसे में प्रिंस खान का एक और वीडियो सामने आना पुसिल-प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े करती है.

रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद