रांची ( रांची)- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह से ही राजधानी के कई जगहों पर छापामारी शुरू की है, जिसमें पल्स हॉस्पिटल और हरिओम टावर शामिल है, आपको बता दें कि पल्स हॉस्पिटल राज्य के उद्योग और खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा का है, पूजा सिंघल की कई विभागों में नियुक्ति और प्रभार को लेकर हमेशा सवाल उठाया जाता रहा है, कोर्ट में जनहित याचिका तक दायर की गई है, लेकिन सबसे अधिक चर्चा हाल के दिनों में बालू और कोयले सहित खनिज संपदा की लूट को लेकर हो रही थी, जिससे केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हो चुकी थी . इतना ही नहीं खान और उद्योग सचिव पर सीएम हेमंत सोरेन के नाम पर खदान आवंटित करने के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर जमीन आवंटन करने का भी आरोप लगा, इसके आलावा पूजा सिंघल पर सीएम के प्रेस सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि को खदान आवंटित करने का भी आरोप लगा है. इन सभी आरोपों के अलावा सूबे में बालू , पत्थर खदान लूट और कमीशन खोरी पर जांच एजेंसियों के राडार पर कई नेता , अधिकारी और दलाल है .
Recent Comments