रांची (RANCHI ) : खनन एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल के रांची सरकारी आवास समेत पूरे देश के 6  राज्यों समेत  18 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अवैध माइनिंग से जुड़े मामले में छापेमारी जारी है. खनन सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के आवास पर भी छापेमारी जारी है. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार सीएम के करीबी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. इसमें कई सेल कंपनियां भी जुडी हुई है. अवैध खनन से जुड़े मामले में कई सफेदपोश आईएएस और नेताओं से जुड़े मामलों को ED के द्वारा  खंगाला जा रहा है.

आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापे

रांची, खूंटी, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मुजफ्फरपुर और कोलकाता में भी छापेमारी जारी है. झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर ED का छापा पड़ा है. खनन सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों को भी सर्च किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह 7 बजे से यह अभियान जारी है. अभी तक कोई भी जानकारी  बाहर नहीं आ रही है. सभी दस्तावेज को ED  इकट्ठा कर रही है.