गुमला(GUMLA)जिला में बड़े शहरों की तर्ज पर नगर परिषद द्वारा सिटी बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए नगर परिषद द्वारा फिलहाल 4 बसों की व्यवस्था किया गया है. जो जिला मुख्यालय से अलग-अलग क्षेत्रों में 40 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. इसको लेकर नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
गुमला जिला के नगर परिषद क्षेत्र में जल्द शुरू होगी सिटी बस सेवा
गुमला जिला के नगर परिषद क्षेत्र में बड़े शहरों की तर्ज पर अब सिटी बस सेवा जल्द से देखने को मिलेगी इसको लेकर नगर परिषद की ओर से चार बसों को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की देखरेख में खरीदा गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद ने बताया कि लंबे समय से इसको लेकर पहल की जा रही थी अब जा कर पूरी वार्ड सदस्यों की सहमति से बसों की खरीदारी का निर्णय लिया गया. जल्द ही इन्हें शहर के सड़कों पर लोगों की सुविधा के लिए उतारा जाएगा. वही नगर परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र गरीब आबादी वाला होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन सिटी बस सेवा में कम पैसा देकर लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आना-जाना कर पाएंगे.
जिला में बस सेवा शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है
टैंपू के बड़ते भाड़े से बच सकेंगे स्थानीय लोग
वह नगर परिषद द्वारा सिटी बस सेवा शुरू किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ वार्ड सदस्यों में भी काफी खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब लोग सिटी बस सेवा शुरू होने से टैंपू के बड़ते भाड़े से बच सकेंगे. मौके पर वार्ड सदस्य सीता देवी ने बताया कि गरीब इलाका होने के कारण लोगों को आने जाने में पैसा खर्च करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन इस बस सेवा के शुरू होने से उन गरीबों को काफी सुविधा होगी.4 बस सेवा गुमला जिला मुख्यालय से पालकोट सिसई रायडीह और घाघरा तक जाएगी.इस क्षेत्र में पढ़ने वाले दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा.
नए बसों का जायज़ा लेते जिला प्रशासन के पदाधिकारि
बसों के संचालन से लोगों को होगी सुविधा
गुमला नगर परिषद द्वारा शुरू की गई पहल निश्चित रूप से काफी सराहनीय है. इससे एक तो जहां लोगों के आवागमन में सुविधा होगी वहीं गरीबों को कम भाड़ा देकर एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में आसानी होगी. जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि अगर बेहतर तरीके से बसों का संचालन हो पाया तो इन बसों की संख्या भविष्य में और अधिक की जाएगी ताकि लोगों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
रिपोर्ट:सुशिल कुमार,गुमला
Recent Comments