लोहरदगा(LOHARDAGA)-लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेठठ गांव में 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक मृतक राजेश नशे के हालत में घर आकर अपनी पत्नी और बहन के साथ बहस करने लगा,जिससे परेशान होकर पत्नी और बहन रात में ही अपने परिवार के घर चले गए ,वहीं जब अगले सुबह वो लोग अपने घर आये तो देखा राजेश अपने बिस्तर पर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था.आनन फानन में परिवारों वालो ने ग्रामीणों और पुलिस को सुचना दी.सुचना पाकर बगड़ू थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह बल दल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनो से लगातार पुलिस की पूछताछ जारी है. इस पूरे मामलें पर पुलिस का कहना है की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है .फिलहाल इस पूरे मामलें पर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
हत्या की सुचना मिलते ही गांव में छाया मातम का माहौल
रिपोर्ट-गौतम,लोहरदगा
Recent Comments