दुमका(DUMKA)-झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा बासुकीनाथ बाजार के बीचों बीच करीब 90 लाख की लागत से मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था. जिसे 1 दिसम्बर 2007 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री हरि नारायण राय द्वारा बनाया गया था. बता दें कि मार्केट कॉम्प्लेक्स को बने करीब 13-14 साल बीत चुके हैं, परंतु अब तक दुकानदारों को इसका कोई लाभ नही मिल पाया है. करीबन आठ वर्ष पूर्व स्थानीय दुकानदारों को मार्केट काम्प्लेक्स में दुकान आवंटन के लिए नगर पंचायत कार्यालय में फॉर्म भी भरवाया गया था.जिसमे दर्जनों गरीब दुकानदारों ने 5 हज़ार का ड्राफ्ट लगाकर फॉर्म भी भरा,लेकिन उस फॉर्म पर भी नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई.अब आलम यह है कि कॉम्प्लेक्स अब जर्जर होने की स्थिति में आ गयी हैं. कुछ सालों पहले इसमे आग भी लग गयी थी जिस वजह से काम्प्लेक्स के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.3 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वरीय अधिकारियो को मार्केट कॉम्प्लेक्स दुरुस्त कर स्थानीय दुकानदारों को दुकान आवंटन की दिशा में पहल करने का आदेश दिया था. बावजूद इस दिशा में अब तक कोई सकारात्मक पहल नही हुई है.

 

रिपोर्ट-सुतिब्रो गोस्वामी,जरमुंडी/दुमका