हजारीबाग(HAZARIBAGH)– बिहार-झारखंड में सक्रिय भाकपा माओवादी का वरीय कमांडर प्रधुमन शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ साकेत को झारखंड पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. प्रधुमन पर झारखंड सरकार ने 25 लाख और बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम रखा है. बिहार-झारखंड में प्रधुमन कुल 90 नक्सली कांडों का मुख्य आरोपी है. प्रधुमन की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए बडी और महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे बिहार पुलिस को भी बडी राहत मिलेगी , वहीं भाकपा माओवादियों को तगडा झटका लगेगा. 

मगध जोन का था शीर्ष कमांडर

माओवादी कमांडर प्रधुमन मगध जोन का शीर्ष कमांडर था, जिसके एरिया में बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाके आते थे. भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटि (SAC) का सक्रिय सदस्य था,साथ ही प्रधुमन  ईस्टर्न रिजनल ब्यूरो (ERB) के शीर्ष नेताओं के संपर्क में रहता था. दोनों कमिटियों के बैठकों और सम्मेलनों में प्रधुमन हमेशा शामिल होता था. 


जंगल में दौडा कर जवानों ने प्रधुमन को दबोचा
 

आज हजारीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधुमन अपने दस्ते के साथ चौपारण के दासी करमा,कोठो पत्थलगढा में भ्रमणशील है. जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इन क्षेत्रों में अभियान में निकली थी और कोठो और बेबराटांड पहाड के पास प्रधुमन अपने एक साथी के साथ देखा गया, सुरक्षाबल के जवानों को देख कर दोनों भागने लगे, लेकिन जवानों ने दौडा कर प्रधुमन शर्मा को पकड लिया. प्रधुमन मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले का निवासी था और 25 सालों से माओवादी संगठन से जुडा रहा है. उसकी गिरफ्तारी से मगध जोन माओवादियों के चंगुल से मुक्त हो जाएगा, वहीं माओवादियों को आर्थिक रूप से भी बडा झटका लगेगा.

रिपोर्ट : द न्यूज डेस्क,रांची