रांची (RANCHI)- झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर में कराएं जाने की संभावना है,इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा है. लेकिन अभी भी चुनाव संबंधी बहुत सारे कार्य पूरा किया जाना बाकी है. राज्य सरकार कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के समाप्ति के बाद चुनाव कराने की योजना बना रही है..कोरोना के कारण ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पिछले साल दिसंबर में नहीं हो पाया था और दो बार इसकी अवधि बढाना पडा है. पंचायत चुनाव की तरह ही नगर निकायों का चुनाव भी लंबित है.
दलीय आधार पर पंचायत चुनाव की तैयारी
झारखंड में पहली बार दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराया जा सकता है,इसको लेकर राज्य सरकार लगातार मंथन कर रही है. हालांकि राज्य में दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराने संबंधित कोई नियम नहीं है, इसलिए ग्रामीण विकास विभाग विभिन्न राज्यों के पंचायत नियमावली का अध्ययन कर रहा है. अध्ययन के बाद ही दलीय आधार पर पंचायत चुनाव कराने पर विचार विमर्श किया जाएगा. उसके बाद ही पंचायत नियमावली में बदलाव करने के बाद चुनाव पर फैसला लिया जाएगा.
दो बार मिला अवधि विस्तार
राज्य में दिसंबर 2020 में ही पंचायत चुनाव होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण जनवरी 2021 में 6 माह का अवधि विस्तार दिया गया, फिर दूसरी बार जुलाई 2021 में अवधि विस्तार दिया गया. लेकिन अब तीसरी बार विस्तार देने के बजाय पंचायत चुनाव कराने की ही योजना पर कार्य चल रहा है. लेकिन यह चुनाव भी दिसंबर 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक होने की संभावना है.
नगर निकाय का चुनाव भी लंबित
कोरोना के कारण पंचायत चुनाव की तरह नगर निकाय का भी चुनाव डेढ साल से लंबित है. धनबाद, चास, देवघर, चक्रधरपुर,झुमरी तिलैया, कोडरमा, विश्रामपुर, मझियावं नगर निकाय चुनाव लंबित है, वहीं 6 नये नगर निकाय गोमिया,बडकी सरिया,धनवार,हरिहरगंज,बचरा और महगामा में भी चुनाव कराया जाना है. हालांकि नगर निकायों के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी है और सिर्फ तिथि की घोषणा की जानी है. अक्टूबर में कोरोना के तीसरी लहर के समाप्ति के बाद ही नवंबर-दिसंबर महीने में कराने की संभावना है.
रिपोर्ट : द न्यूज डेस्क,रांची
Recent Comments