कनकनी कोल् फील्ड में गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाके से दहशत में कोयलांचल
धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार द्वारा आज रविवार सुबह 6 बजे भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत करने के दौरान दर्जनोंराउंड फायरिंग और बम बाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। 10 मिनट तक लगातार फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल कायम हो गया है।नियोजन व रोजगार दिलाने के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है ।घटना के बाद से कंपनी के कर्मचारी -अधिकारी दहशत में है। बताया जाता है पिछले 15 दिनों से स्थानीय ग्रामीण जिनकी जमीन आउटसोर्सिंग के लिए इस्तेमाल किया जाना है उनके द्वारा नियोजन की मांग को लेकर कुछ संगठन लगातार कंपनी पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि इन संगठनों में से रैयत का नेतृत्व करने वाले कई चेहरे कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार पर दबाव बना रहे हैं। और इसीलिए भूमि पूजन से ले लेकर काम शुरू करने को लेकर साइड पर गतिरोध बनी हुई है। पुलिस शिकायत के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है गोली और बम बाजी करने वाले आपराधिक तत्वों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। घटना की लाईव तस्वीर न्यूज़ पोस्ट के पास मौजूद है। जिसमें गोली बम की धमाके और चिंगारी के बीच दहशत में भागते कर्मचारी की तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद है।
Recent Comments
Diwa kant Jha
3 years agoजिसकी लाठी उसकी भैंस नामक लोकोक्ति चरितार्थ होता हुआ.....